टीपीसी आरसीसी संगठन के सक्रिय सदस्य वारंटी अभियुक्त बबलू यादव उर्फ डब्लू यादव गिरफ्तार
नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या 6/19 दिनांक 4/ 2/ 19 धारा 341 ,323 ,457,379,384,386,387,435,34 भा0द0वि0 के वांछित टीपीसी एवं आरसीसी संगठन के सक्रिय सदस्य वारंटी अभियुक्त बबलू यादव उर्फ डब्लू यादव, पिता स्वर्गीय शिवा यादव, ग्राम खरारी, टोला दोमुहान ,थाना हंटरगंज, जिला चतरा को सूचना मिलने पर टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 01/03/2024 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
Comments
Post a Comment