दैनिक अखबार के पत्रकार राजीव रंजन मिश्रा के पिता का श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन
हरिहरगंज। प्रतिनिधि।हरिहरगंज और पीपरा प्रखण्ड क्षेत्र के दैनिक अखबार के पत्रकार राजीव रंजन मिश्रा के पिता का श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के विभिन्न दलों के नेताओं और समाजसेवियों ने पत्रकार के पैतृक गांव हरिहरगंज प्रखण्ड के कोसडीहरा स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि पत्रकार राजीव रंजन मिश्रा के पिता सेवानिवृत रेलवे अभियंता विवेकानंद मिश्रा (65) की बीते 26 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया था।उनके श्राद्ध कार्यक्रम में 51 गरीब असहाय परिवारों को कंबल और अंग वस्त्र दान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, भाजपा नेता रविन्द्र कुमार सिंह, कर्नल संजय सिंह, विनोद सिंह, राजीव रंजन, अरुण मिश्रा, बल्लु बलराम, एनसीपी के विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष मनीष सिंह, मुखिया सरोज कुशवाहा, अखिलेश मेहता, उदय सिंह, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष महेन्द्र यादव, प्रमोद सिंह, मुखिया उमेश साव, अरविंद पासवान, पीपरा प्रमुख विक्रान्त सिंह यादव, पंसस प्रतिनिधि तेंदुई राजन सिंह, ब्रजेश कुमार, झामुमो अमित सिंह, लालबाबू सिंह, एचएम अजय राय, ...